मध्यप्रदेश प्रशासन के विभाग में देखने को मिला साइबर अटैक, आईटी और पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

Share on:

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में प्रतिदिन साइबर अटैक की खबर बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी एक बड़ी खबर सामने आयी है। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास की रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर को विभाग की ऑनलाईन सेवाओं हेतु संचालित ई-नगरपालिका सॉफ्टवेयर पर साईबर अटैक की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। सफलतापूर्वक, सर्वर समय पर बंद कर दिया गया था। जिससे ज्यादा कोई हानि देखने को नहीं मिली।

सूचना प्राप्त होते ही सुबह 11 बजे विभाग के सभी सर्वरों तथा संचालित नेटवर्क को हार्डवेयर के रख रखाव हेतु पदस्थ आई.टी टीम द्वारा एतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया। उसके उपरांत विभाग द्वारा Cert-in (Indian Computer Emergency Response Team) तथा साईबर पुलिस को इस घटना की सूचना 21 दिसंबर को ही प्रदान कर दी गयी है। Cert-in के विशेषज्ञों तथा साईबर पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल ई नगरपालिका पोर्टल 3 दिन के लिए बंद रहेंगे। मंगलवार तक सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएगी।

प्राथमिक तौर पर विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा संधारित डाटा के लीक होने के कोई साक्ष्य अभी प्राप्त नहीं हुए है। विभाग के पास बैकअप डाटा के रूप में उपलब्ध डाटा अभी सुरक्षित है Cert-in (Indian Computer Emergency Response Team) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार MPSeDC तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सिस्टम को पुनः चालू किये जाने का कार्य संचालित है। 2-3 कार्य दिवस में नागरिक सेवायें पुनः बहाल कर दी जाएगी।