CWC की बैठक हुई संपन्न, सोनिया गाँधी ही रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

Akanksha
Published on:
Indore News

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में सोनिया गाँधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। वही अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन अगले छह महीने के अंदर होगा। CWC की यह बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बता दे कि सोनिया गाँधी ने CWC की बैठक में इस्तीफ़ा पेश किया था और साथ ही कहा था कि CWC नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गाँधी ने CWC की बैठक के आरम्भ होने के बाद कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहती हैं और उन्होंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को विस्तृत जवाब भेजा है।

इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने सोनिया गाँधी से आग्रह किया कि वह अध्यक्ष पद पर बनी रहे। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं एवं उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों का हवाला दिया। वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया।

सूत्रों को मुताबिक अभी सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। करीब 7 घंटे की बैठक के बाद बैठक का नतीजा ये निकला कि सोनिया गांधी अभी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, 6 महीने के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष चुना जायेगा।