नई दिल्ली : कांग्रेस में हो रही दो फाड़ के बीच आज नए अध्यक्ष की कवायद को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस में एक तरफ समूह पार्टी संगठन में बदलाव की मांग कर रहा है, वहीं दुसरी ओर एक समहू संगठन में बदलाव की मांग करने वाले नेताओं के खिलाफ है।
इसी बीच राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खफा हैं और पलटवार कर रहे हैं। राहुल के आरोप के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद समेत कई दिग्गज भड़क गए। कपिल डिब्बल ने अपनी नाराजगी जताते हुए बैठक के दौरान ही ट्वीट किया।
इस ट्वीट में कपिल सिब्बल ने लिखा कि राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया। पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए। फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। हालांकि कुछ समय के बाद सिब्बल ने इसे हटा दिया