इंदौर में RNT मार्ग के ‘भारत पेट्रोल’ पंप पर ग्राहकों से पेट्रोल के नाम पर लूट..

Shivani Rathore
Published on:

शिवानी राठौर, इंदौर : इंदौर की जनता पेट्रोल के नाम पर आए दिन धोखाधड़ी का शिकार होती हुई नजर आती है। कई पेट्रोल पंप पर ग्राहकों से पेट्रोल के नाम पर लूटमार की जाती है, जिस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता है, जिससे पेट्रोल संचालन के हौंसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे है और ग्राहक लगातार ऐसी घटनाओं का शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में इंदौर के सिल्वर मॉल के पास RNT मार्ग स्थित भारत पेट्रोल (मोदी पेट्रोल पंप) से एक ग्राहक से पेट्रोल के नाम पर लूटमार की घटना सामने आई है, जिसे ग्राहक ने कैमरे में भी कैद किया है।

बता दे कि ग्राहक द्वारा जब इस पेट्रोल पंप पर 340 का पेट्रोल भरवाया गया तो, पेट्रोल भरने वाले ने 0 नहीं बताया और पेट्रोल 130 पॉइंट से शुरू किया और बाकी के पेट्रोल का हिसाब नहीं बताया गया। जिस पर गुस्साए ग्राहक ने जब कहा कि आपने 130 से शुरू क्यों किया? 0 क्यों नहीं दिखाया गया? तो पेट्रोल भरने वाले ने सफाई देते हुए कहा कि 0 से चालू नहीं होता है 130 से ही चालू होगा। इस बात पर बहस बढ़ गई और पेट्रोल पंप के मैनेजर को बुलाया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghamasan Entertainment (@ghamasan.entertainment)

इस दौरान जब पेट्रोल पंप के मैनेजर विनय जैन को स्टाफ की गलती बताई गई तो उन्होंने भी पेट्रोल पंप की पोल खुलता हुआ देख सफाई देना शुरू कर दी। जब ग्राहक ने पेट्रोल नापने की बात कही, तो मैनेजर ने कहा नापतौल के लिए कोई साधन नहीं है। हमारे यहां इतने कम पेट्रोल को नहीं नापा जाता है।

इस दौरान जब बाद में एक ग्राहक आया तो उसको 0 से शुरुआत कर पेट्रोल भरा गया। सरेआम की गई इस लूटमार से ग्राहकों में आक्रोश है। ऐसे में अगर आप भी इस पेट्रोल पंप पर जाते है तो सावधान और सतर्क रहे ताकि आपके साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी ना हो।

 

 

भी दे रहा सफाई…