अगले 3 महीने तक ऑक्सीजन आयात पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी, PM ने लिए ये महत्वपूर्ण निर्णंय

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है ऐसे में देश के हर कोने से ऑक्सीजन की कमी और दवाइयों की किल्ल्त की खबरे आ रही है, सभी राज्य ओस महामारी से जुंझ रहे है, ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन दायिनी गैस ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की और राजस्व विभाग का निर्देशित किया है साथ ही सी बैठक में सभी मंत्रालयों और विभागों को भी कई जिम्मेदारी दी गई है।

ऑक्सीजन को लेकर आज हुई इस हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने देश में वैक्सीन, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को अब अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह हटा दिया जायेगा। इतना ही आज की इस बैठक में पीएम मोदी ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कहा कि- ‘अस्पतालों में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की सप्लाई में वृद्धि की तत्काल आवश्यकता है और साथ ही घर और अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की भी बेहद आवश्यकता है।’

देश में ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह के हालात बने हुए उस हिसाब से आज की एक बैठक बड़ी एहम थी साथ ही पीएम मोदी ने इस बैठक में ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों और विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिए है, इतना ही नहीं इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के आयात पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया, और यह भी अगले 3 महीनो के लिए लागू रहेगा। साथ ही आज की इस बैठक में केंद्र सरकार ने इन सभी कार्यो के लिए एक नो़डल ऑफिसर नियुक्त किया है, जो कस्टम से जुड़े मामलों को डील करेंगे।