गुलाम भारत की तरह है आजाद भारत के हालात, सोनिया गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने आज अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी को संबोधित किया. कोरोना काल को देखते हुए सोनिया गांधी ने वीडियो की मदद से अपनी बात ऱखी है. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, देश के हालात आजादी के पहले जैसे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सभी को तानाशाही ताकतों से देश को बचाने के लिए एक साथ आगे आना होगा.

सोमवार को कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक वीडियो जारी किया. उन्होंने इस दौरान अपनी पार्टी की मजबूती की बात की. सोनिया ने कहा कि, पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूत होने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि, ”आज फिर से परिस्थितियां आजादी से पहले की तरह हैं. जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं. चारो तरफ तानाशाही का आलम है. लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. खेत-खलिहान पर हमला बोला जा रहा है. देश के अन्नदाता पर काले कानून थोपे जा रहे हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि, ”ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक बार फिर देश को तानाशाही ताकतों से बचाएं और उनसे लोहा लें. यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है. आगे उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि, ”जिस तिरंगे के नीचे हमने आजादी हासिल की थी, आज उसी तिरंगे के नीचे हमें एकजुट होना होगा. कांग्रेस को हर मोर्चे पर मजबूत बनाना होगा. यह तिरंगा कांग्रेस और देशवासियों के लिए जीने का हौसला है, लोगों की आशाओं का प्रतीक है और देश का गौरव है. हमें आम जन के दिलों को जीतना है.”