सीटीईटी (केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) एग्जाम को लेकर CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 18 अगस्त को यानी की एग्जाम के दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा 20 अगस्त को होगी। आपको बता दे की सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में कराएगा। पहली शिफ्ट का टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। सीटीईटी एग्जाम की रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से शुरू हो गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी की परीक्षा देश में लगभग 73 शहरों के 211 केंद्रों पर कराई जाएगी। इस परीक्षा में 32.45 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
— Advertisement —