IPL LIVE : धोनी के सामने टॉस हारे श्रेयस, पहले बल्लेबाजी करेंगे दिल्ली के लड़ाके

Akanksha
Updated on:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का सातवां मुकाबला खेला जाना है. जहां चेन्नई इस आईपीएल सीजन में अपना तीसरा मैच खेलेंगी तो वहीं दिल्ली के लिए यह सीजन का दूसरा मैच होगा. बता दें कि चेन्नई ने अब तक दो मैच खेलें है, जहां उसे एक में जीत तो एक में हार मिली है. जबकि दिल्ली अपना पहला मुकाबला पंजाब से सुपर ओवर में जीतने में कामयाब रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में फिलहाल चेन्नई ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार, मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा.

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

चेन्नई सुपर किंग्स…

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर.

दिल्ली कैपिटल्स…

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मोहित शर्मा.