IPL 2020 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दे दी. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी मध्यक्रम के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने खेलीं. उन्होंने 38 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज असफल रहें. चेन्नई के लिए इस दौरान ब्रावो-करण शर्मा ने दो-दो- जबकि जड़ेजा, सैम करण और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इससे पूर्व टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अंत में उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के सामने 6 विकेट खोकर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज डु प्लेसी बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने टीम के लिए सबसे अधिक 42 रन बनाए. वहीं अंबाती रयूद ने भी इसकसे बाद सबसे अधिक 41 रनों का योगदान दिया. धोनी ने 13 गेंदों में 21 जबकि रवींद्र जड़ेजा ने तेज खेलते हुए नाबाद 10 गेंदों में 25 रन बनाए. विकेट की बात की जाए तो हैदराबाद के लिए खलील अहमद, नटराजन और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.