महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स जब मंगलवार को IPL 2020 के 29वें मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी तो उसकी निगाहें केवल जीत को तलाश रही होगी. क्योंकि अब तक आधा सफ़र तय कर चुका IPL 2020 चेन्नई के लिए बेहद ख़राब रहा है. चेन्नई ने अब तक 7 मैच खेलें है, जहां दो जीत और 5 हार के साथ वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है, तो वहीं हैदराबाद की हालत भी कुछ ज्यादा ख़ास नहीं है. हैदराबाद 7 मैच में से 4 हार के साथ टॉप-4 से बाहर होने के साथ 5वें नंबर पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत की सख़्त आवश्यकता है. अब देखना होगा कि इसमें धोनी के धुरंधर बाजी मारते है या वॉर्नर के लड़ाके अपनी टीम को जीता ले जाते हैं.
बता दें कि फ़िलहाल इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस अपने नाम कर लिया है और उसने हैदराबाद के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
चेन्नई सुपर किंग्स…
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद…
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा.