चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए IPL 2020 के चौथे मुकाबले में जमकर रनों की बरसात देखने को मिलीं. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 7 विकेट खोकर ताबड़तोड़ 216 रन जड़ें तो वहीं चेन्नई ने भी पूरा दमखम लगाते हुए कुल 200 रनों का पहाड़ खड़ा किया. इस तरह इस मैच में कुल 416 रन बनें. राजस्थान ने मैच जीतते हुए विजयी आगाज किया तो वहीं सीजन में पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई को दूसरे मैच में हार देखने को मिलीं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन 74 कप्तान स्टीव स्मिथ 69 और जोफ्रा आर्चर के विस्फोटक 27 रनों की मदद से 216 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की ओर से सैम करण ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. तो वहीं पियूष चावला, दीपका चाहर और लुंगी एंगीडी को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
217 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने अंत तक किला लड़ाते हुए 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए. चेन्नई को इस मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए इस मैच में फाफ डू प्लेसी ने सबसे अधिक 72 रन बनाए. वहीं वॉटसन ने 33, केदार जाधव ने 22 और अंत में तेज खेलते हुए कप्तान धोनी ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट राहुल तेवटिया ने हासिल किए. वहीं जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और टॉम करण को एक-एक विकेट हासिल हुआ.