CSKvsRR : सैमसन-स्मिथ ने जड़ें ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, चेन्नई को दिया 217 रनों का लक्ष्य

Akanksha
Published on:

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलें जा रहे आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दमदार बल्लेबाजी की. निर्धारित 20 ओवरों में रॉयल्स ने 7 विकेट खोते हुए 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 72 जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए. वहीं आख़िरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने छक्कों की बरसात करते हुए रॉयल्स की पारी का रुख ही बदल दिया.

रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 6 गेंदों में 6 रन, रॉबिन उथप्पा ने 9 गेंदों में 5 रन, बनाए. आख़िरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने लगातार 4 चके जड़ें. उन्होंने 8 गेंदों में कुल 27 रन जोड़ें. चेन्नई की ओर से सैम करण ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. सैम ने 4 ओवर में 33 रन दिए. वहीं दीपक चाहर, लुंगी एंगीडी और पियूष चावला ने एक-एक विकेट हासिल किया. राजस्थान ने पारी में कुल 17 छक्के लगाए. इनमे 9 छक्के संजू सैमसन और 4-4 छक्के जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ ने लगाए.