महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला खेला जाना है. चेन्नई के लिए यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा तो वहीं राजस्थान इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी. चेन्नई मुंबई को हरकार अपना पहला मैच जीत चुकी है और वह अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी तो वहीं राजस्थान की भी कोशिश रहेंगी कि वह इस सीजन में विजयी आगाज करें.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाहरजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सीजन के चौथे मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…
यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, टॉम कुर्रन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…
मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी नगिदी.