IPL LIVE : कोहली की टोली से हारे धोनी के धुरंधर, 37 रनों से जीता बैंगलोर

Akanksha
Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK आमने-सामने थी. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से मात दे दी. 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम रोल कप्तान विराट कोहली ने अदा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 52 गेंदों में शानदार 90 रनों की पारी खेलीं. वहीं पूरी टीम ने 169 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिलें 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 23 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी के विकेट खो दिए थे. इसके बाद रायुडू और जगदीशन ने टीम के लिए क्रमश: 42 और 33 रन जोड़े. हालांकि वे बड़े पारी नहीं खेल सके. आगे जाकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युजवेंद्र चहल को अपना विकेट थमा बैठें. उन्होंने 6 गेंदों में 10 रन बनाए. धोनी के आउट होने के बाद आए सैम करण भी बिना खता खोले पहली गेंद पर ही चलते बनें. वहीं ब्रावो और जडेजा भी महज 7-7 रन बनाकर पैवेलियन की ओर निकल पड़ें. गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि सैम करण-दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया. वहीं बैंगलोर के लिए क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं सुंदर को 2 जबकि इसुरु उड़ाना-चहल को एक-एक सफलता मिली.