आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराते हुए बाजी मार ली. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन टीम के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बनाए. रायुडू ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 73 रन बनाए. रायुडू ने 3 छक्के और 6 चौके जड़ें. वहीं डु प्लेसी ने भी अर्द्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से बोल्ट, बुमराह, जेम्स पैटिंसन, क्रुणाल और राहुल चाहर सभी ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इससे मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित ने 12, डिकॉक ने 33, सूर्यकुमार यादव ने 17, सौरभ तिवारी ने 42, हार्दिक पंड्या ने 14, कीरोन पोलार्ड ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं चेन्नई की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए. वहीं दीपक चाहर और रवींद्र जड़ेजा ने 2-2 जबकि सैम करण और पियूष चावला ने एक-एक विकेट हासिल किया.
अबुधाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके. IPL 2020 के पहले विकेट के रूप में रोहित शर्मा आउट हुए. रोहित का विकेट पियूष चावला ने लिया. रोहित महज 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.