IPL LIVE : कार्तिक के सामने धोनी की चुनौती, टॉस जीतकर कोलकाता ने चुनी बल्लेबाजी

Akanksha
Published on:

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स बुधवार को IPL 2020 के 21वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. जहां दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.

बता दें कि फ़िलहाल कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी. जबकि चेन्नई में एक बदलाव हुआ है. पियूष चावला के स्थान पर कर्ण शर्मा खेलेंगे.

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन…

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर.

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.