सीएसआईआर का दावा- हवा से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण!

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का संक्रमण तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। जहा एक तरफ संक्रमण को लेकर देश-विदेश के बड़े बड़े वैज्ञानिक कोरोना की वेक्सीन ढूंढने में लगे हुए है, तो वही दूसरी तरफ भारत में सीएसआईआर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएसआईआर ने दावा किया कि कोरोना संक्रमण खुली हवा से नहीं फैलता।
रिपोर्ट के मुताबिक सीएसआईआर के डीजी शेखर पांडे ने कहा कि,’ कोरोना संक्रमण खुली हवा में ज्यादा दूर तक नहीं फैल सकता है। ऐसे में आप अपने घरों के खिड़कियों, दरवाजों और गाड़ियों के दरवाज़ों को खोल के रख सकते है।
बता दे कि कुछ दिनों पहले ये खबर आ रही थी कि कोरोना का संक्रमण हवा से भी फैल रहा है। गौरतलब है कि इस खबर के बाद लोगो में दहसत का माहौल पैदा हो गया था। लेकिन बता दे कि विश्व स्वस्थ संगठन ने वैज्ञानिको के इस दावे को ख़ारिज कर दिया था। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस हवा में नहीं फैलता है।