Cruise Drugs Case : सैनेटरी पैड्स में नूपुर ने छुपाए थे ड्रग्स, गिरफ्त के बाद हुआ खुलासा

Ayushi
Published on:

मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में शनिवार की रात आर्यन खान सहित अन्य लोगों के लिए मुसीबत में बदल गई। क्रूज में चल रही पार्टी में एनसीबी द्वारा छापेमारी की गई थी जिसके बाद ड्रग्स पार्टी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोप‍ियों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है। इनके डिटेल और एनसीबी की बरामदगी की डेटल सामने आई है जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

मुनमुन धमेचा-

जानकारी के मुताबिक, मुनमुन धमेचा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं। वे दिल्ली में रहती हैं। वहीं मुनमुन का भाई प्र‍िंस धमेचा दिल्ली में नौकरी करता है। मुनमुन की स्कूलिंग मध्यप्रदेश के सागर में हुई थी वहीं बाद में वह लगभग 6 साल पहले दिल्ली अपने भाई के साथ आ गई थीं। इसके अलावा मुनमुन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह मॉडल हैं। उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CUHBgvOJJMc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a8a25a1-2b46-49e5-ba31-d1b8d89fefce

नूपुर सार‍िका –

बता दे, नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर हैं। नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी। ऐसे में नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं। एनसीबी ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं।

इस्मीत सिंह –

बता दे, इस्मीत दिल्ली का रहने वाला है। दरअसल, दिल्ली में उनके होटल्स हैं। लेकिन उन्हें पार्टियों का शौक है। उनके पास से रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy pills मिले थे।

मोहक जसवाल-

इसके अलावा मोहक जसवाल दिल्ली का रहने वाला है। पेशे से IT प्रोफेशनल है। मोहक के पास फॉरेन वर्क एक्सपीर‍ियंस है। मोहक ने मुंबई में ही एक लोकल शख्स से ड्रग्स लिया था फिर इसी ने ड्रग्स को नूपुर को दिया था और कहा था कि सेनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंचे और वहां नुपूर ड्रग्स मोहक को दे दे।

विक्रांत चोकर-

बताया जा रहा है कि विक्रांत ड्रग एडिक्टेड है। ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेते हैं। कहा ये भी गया है कि विक्रांत कहीं भी घूमने निकल जाता है। जानकारी के मुताबिक, NCB ने विक्रांत के पास से 5 ग्राम Mephedrone(intermediate quantity), 10gms cocaine (intermediate) ड्रग्स बरामद किए हैं।

गोमित चोपड़ा-

गोमित दिल्ली में बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है। ऐसे में शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो होगा जिसमें गोमित मॉडल्स का मेकअप ना करता हो। गोमित इस रेव पार्टी में आई लेंस के बॉक्स में ड्रग्स लेकर आया था। NCB को गोमित के पास से 4 MDMA pills और कुछ कोकीन मिला है।