अजमेर में बेजुबान के साथ हुई क्रूरता, मूकदर्शक बना रहा पूरा गांव

diksha
Published on:

अजमेर। इन दिनों देश और दुनिया में जो चल रहा है उसे देखकर लगता है मानो मानवता धीरे-धीरे खत्म हो रही है. कहीं कोई धार्मिक जुलूस पर पथराव कर रहा है, तो कहीं धर्म के नाम पर हिंसा की जा रही है. इंसान तो ठीक अब आदमी जानवरों को भी नहीं बख्श रहा. महाराष्ट्र से जहां हाल ही में छिपकली के साथ कुकर्म करने की घटना सामने आई थी, वहीं अब अजमेर में एक और बेजुबान के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है.

अजमेर में एक बेजुबान कुत्ते को स्कूटर से बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक एक स्कूटी पर बैठे हैं, रस्सी के सहारे उन्होंने कुत्ते को स्कूटी से बांध रखा है. इसके बाद वह पूरे गांव में स्कूटी से चक्कर लगा रहे है. युवकों की इस बेरहमी को देखकर गांव के लोग भी उन्हें कुछ भी करने से नहीं रोक रहे हैं.

Must Read- इंदौर में Swiggy कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी से हुई मारपीट, Video Viral

जब यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की एडीएम की पत्नी सुरभि त्रिपाठी तक पहुंचा तो उन्होंने स्कूटी के नंबर के आधार पर अजमेर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद इन युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में अजमेर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो अजमेर के गुड्डा गांव का है जहां पर तीन युवक एक बेजुबान के साथ बेरहमी से पेश आ रहे हैं. बेजुबान को घसीटने के दौरान उसकी मौत हो गई, वीडियो के आखिर में यह भी सुनाई दे रहा है कि इसरार में कुत्ते को मारा है. अपने मजे के लिए इन युवकों ने एक बेजुबान को इस तरह बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अब पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी.