श्री बड़े रणजीत सरकार के दर्शन के लिए उमड़ेगा भक्तों का जनसैलाब, 10 हजार से अधिक भक्त ग्रहण करेंगे महाप्रसादी

srashti
Published on:

इंदौर 26 अप्रैल। महूनाका समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान सरकार का तीन दिवसीय महोत्सव गुरूवार 25 से 27 अप्रैल तक मनाया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत सुंदरकांड पाठ से हुई। महोत्सव के लिए मंदिर सहित मुख्य मार्ग को भगवा ध्वज व आकर्षक विद्युत सज्जा द्वारा सजाया गया है।

श्री बड़े रणजीत हनुमान भक्त मंडल ने बताया कि 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महोत्सव की कमान युवाओं को सौंपी गई है। गुरूवार 25 अप्रैल को सांय 7 बजे संगीतमय सुंदर कांड एवं छप्पन भोग लगाया गया। वहीं इसके पश्चात भक्त मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।

शुक्रवार 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे अखण्ड रामायण पाठ शुरू होगा जो अगले दिन तक जारी रहेगा। शनिवार 27 अप्रैल को शाम 7 बजे महाआरती, छप्पन भोग व विशाल भंडारा होगा जिसमें 10 हजार से अधिक भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। महोत्सव में अलग-अलग समितियां भी बनाई गई है। युवाओं को परोसगारी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सौंपी गई है। बड़े रणजीत सरकार के इस विशाल भंडारे में 50 से अधिक लोगों की टीम भोजन प्रसादी तैयार करेंगी।

यह है मंदिर का इतिहास-

समाजवाद नगर में बने इस नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर का अपना अलग ही इतिहास है। यह अती प्राचीन मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार यहां रहवासियों के सहयोग के साथ ही बच्चों द्वारा जमा की गई पॉकेट मनी से हुआ है। मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।

सालों पहले इस मंदिर की प्रतिष्ठा सकाराम गंगाराम मतकर ने की थी। उस समय यह मंदिर मराठी शैली में बना हुआ था। 36 बाय 110 वर्गफीट में बने मंदिर में श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर के साथ ही शिव परिवार के दर्शन भी यहां भक्तों को करने को मिलते हैं। राम दरबार, राधा-कृष्ण और लक्ष्मी नारायण की मनोहारी मूर्तियां भी यहां मौजूद है।

यहां की मान्यता

समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर की मान्यता है कि यहां रणजीतेश्वर महादेव भक्त को जीत का आशीर्वाद देते हैं। शत्रु पर जीत की कामना से यहां भक्त भगवान का आशीष लेने आते हैं।

कोई पांच, कोई 11 तो कोई 21 सोमवार को भगवान के दर्शन-पूजन का संकल्प लेता है। सावन मास में भगवान के अभिषेक-पूजन का क्रम सतत चलता है। यहां आने वाले हर शिव भक्त की मनोकामना भी रणजीतेश्वर महादेव पूरी करते हैं।