भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार से हुई पर्यटन गतिविधियों में पर्यटकों की अच्छी-खासी उपस्थिति दर्ज की गई है। संचालक वन विहार श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि सुबह 6 से रात्रि 7 बजे के बीच 1095 वन्य-प्रेमियों और आमजनों ने वन विहार का लुत्फ उठाया। इन पर्यटकों से वन विहार प्रबंधन को 47 हजार 120 रुपये की आय भी हुई।
— Advertisement —