बदमाश समाज के दुश्मन, कार्यवाही करने में न करें संकोच- सीएम शिवराज

Akanksha
Published on:
shivraj singh

भोपाल- मुख्यमंत्री चौहान ने की प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा, वीडियों कांन्फ्रेस में दिये निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कांन्फ्रेन्स द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि
अपराधियों को क्रश करें,अपराधियो में पुलिस का ख़ौफ़ रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि बदमाशो की सूची बनाइये। ये समाज के दुश्मन है, कोई भी संकोच न हो इन पर कार्यवाही करने में।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी भी स्थिति में अपराध सहन नहीं होंगे मुख्यमंत्री चौहान,ने समीक्षा बैठक में कहा कि आने वाले त्योहारों को ध्यान रखते हुए भी आवश्यक सावधानी रखी जाए। कानून व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराध पढ़ने के लिए जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मानसून का आगमन हो चुका है ऐसी स्थिति में कुछ जिलों में निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को बाढ़ से बचाएं,इसके लिए जिला प्रशासन आवश्यक प्रबंध करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बैंक कर्मचारी के नाम पर कुछ लोग वित्तीय अपराध भी कर रहे,इन्हे रोकें।ऑन लाइन अपराध करने वाले अन्य राज्यों में भी हों तो उन राज्यों से संपर्क कर रोकने कि कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माफिया, चिट फंड वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही हो।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक सोमवार सीएस डीजी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी।
अपराधियों की संपत्ति जप्त करें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जहाँ भी आवश्यक हो ,अपराधियों की संपत्ति जप्त करने की कार्यवाही की जाए। पूर्व वर्षों में ऐसी कार्यवाही कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि बदमाशो की सूची बनाइये।
विशेष अभियान चले
श्री चौहान ने कहा कि पुलिस बिना किसी दवाब के काम करे। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना हुई तो टीआई, थानेदार नहीं वरिष्ठ अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि किसी की चिंता न करे, कोई अपराधियों को संरक्षण न दे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यदि ऑनलाइन अपराध हो रहे है, उस पर भी ध्यान दिया जाए, दूसरे राज्यो से अपराध होते है तो वहां के अधिकारियों को सहयोग अपराध खत्म करने में लिया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शांति का टापू है, यहाँ अपराध बर्दाश्त नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना संकट के फलस्वरूप लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस बल द्वारा आमजन को दिये गये सहयोग की प्रशंसा भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पुलिस ने मानवीय सेवा का उदाहरण दिया।