Site icon Ghamasan News

छात्रों ने कोचिंग में शिक्षक पर चलाई गोली, जानें पूरा मामला

छात्रों ने कोचिंग में शिक्षक पर चलाई गोली, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चौबेपुर के कोचिंग सेंटर के बाहर शिक्षक पर दो छात्रों ने गोली चला दी। इस घटना में गोली एक छात्रा को लगी। गोली चलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

तमंचा लहराते हुए छात्र भाग निकले। शिक्षक और छात्रा का इलाज सीएचसी अस्पताल में चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जानकारी मिलने पर पता चला कि छात्रों की शिक्षक ने पिटाई की थी, जिसके चलते छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। मंधना बहलौलपुर निवासी विकास तिवारी केमिस्ट्री के शिक्षक है। गुरुवार को उन्होंने छात्र अनिकेत यादव, अभिषेक यादव को पीट दिया था। जिसका बदला लेने के लिए छात्र कोचिंग सेंटर में तमंचा लेकर पहुंच गए। मौका मिलते ही उन्होंने शिक्षक पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली एक छात्रा को जाकर लग गई।

Exit mobile version