क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, बन गए इन्वेस्टिगेटर

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ काफी चर्चित शो हैं। इस सीरियल को फैन्स काफी पसंद करते हैं। खास बात तो यह हैं कि शो में होस्ट के तौर पर नजर आने वाले टीवी एक्टर अनूप सोनी ने इस शो से खास पहचान बनाई है। उन्होंने छोटे पर्दे से शुरुआत कर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई हैं। वह ‘क्राइम पेट्रोल’ को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। वहीं अब अनूप ने अपने करियर से जुड़ीं एक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/CRdFKkYrQeR/

दरअसल, एक्टर ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन कोर्स किया था, जिसके सर्टिफिकेट को दिखाते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में सर्टिफिकेट कोर्स करने का फैसला किया था, ताकि मैं अपनी शक्ति को और ज्यादा रचनात्मक कार्यों में लगा सकू। पर वास्तव में कई सालों बाद फिर से पढ़ाई के दौर में जाना बहुत ज्यादा चैलेंजिंग था, लेकिन मैंने उसे चुना और मुझे यह गर्व है कि मैंने यह कोर्स पूरा किया।

https://www.instagram.com/p/COxliEeHJyS/

अनूप सोनी के दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दी। अभिनेत्री प्रगति मेहरा ने लिखा, वाह! वह आपकी भूमिका निभा रहा है क्राइम पेट्रोल बहुत गंभीरता से। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा, सुपर! अब शो की मेजबानी करने वाला असली जांच अधिकारी केक पर होगा। वर्कफ़्रंट की बात करें तो आखिरी बार अनूप को वेब सीरीज ‘तांडव’ में देखा गया। उन्होंने बालिका वधु, कॉमेडी सर्कस, शांति, रात होने को है, कहानी घर घर की, रिमिक्स, ब्योमकेश बक्शी, तहकीकात, आहट जैसे शोज किए हैं। हालांकि अनूप को असली पहचान क्राइम पेट्रोल को होस्ट करने से मिली और उनका डायलॉग ‘सावधान रहिए, सतर्क रहिए’ लोगों के बीच काफी छाया हुआ हैं।