फेक स्पूफ पेटीएम ऐप से ठगी करने वाली युवती को तुकोगंज पुलिस ने पकड़ा

Shivani Rathore
Updated on:
Indore News

इन्दौर : शहर में हो रही सोशल नेटवर्किंग साईट से लोगो से ठगी करने की वारदातो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री को निर्देशित किया गया था, जिनके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय, जोन-1 जिला इन्दौर (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर कार्य करने हेतु बताया गया ।

दिनांक 04.01.2021 को फरियादी दिनेश आहूजा पिता गंगाराम आहूजा निवासी 182 पलसीकर कालोनी इन्दौर ने शिकायत किया था कि अपोलो टावर, एमजी रोड मे उसकी न्यू सिलेक्शन नाम से लेडिस गारमेन्ट की दुकान है । दिनांक 22.12.2020 को उसकी दुकान पर एक युवति द्धारा 17,000 हजार रुपये के कपडे खरीदे गये है, जिसका भुगतान उस युवति द्धारा फेक स्पूफ पेटीएम के माध्यम से किया ,जो कि उक्त राशि आवेदक के खाते मे नही पहुंची जो उक्त युवति द्धारा फरियादी से साथ धोखाधडी की । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 420 भादवि का दर्ज कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्धारा टीम का गठन किया , जिनके द्धारा अपोलो टावर मे लगे सीसीटीवी कैमरे एवं घंटाघर चौराहा , हाईकोर्ट तथा कोठारी मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक कर अज्ञात युवति का गाडी पहचान की जाकर उसकी तलाश की गयी है , जो टीम द्धारा काफी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए उक्त युवति को पहचान कर पकडा गया जिससे पूछताछ करते उसके द्धारा घटना करना स्वीकार किया आरोपिया से अपराध में ठगी कर लिया गया मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा नंबर MP09-UU-1762 भी जप्त की गई ।

पूछताछ के दौरान उक्त युवति के द्धारा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे भी इसी फेक स्पूफ पेटीएम के माध्यम से कई लोगो से साथ वारदात करना बताया, जिससे अन्य वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि मीना बौरासी, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 3414 रामकृष्ण पटेल व मआर 783 मालती कोदिया की अहम भूमिका रही ।