Cyber Crime : ऑनलाइन सट्टेबाजो पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, आरोपी से जप्त किए इतने रूपए

Share on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र(Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

Read More : Corona: कोरोना से फिर बढ़ेगी दहशत? अब नए वेरिएंट XE ने दी दस्तक!

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, गांधीनगर क्षेत्र के कस्तूर नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना गांधीनगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम 1.निर्मल पिता मोहनलाल सोनी निवासी कस्तूर नगर,गांधीनगर,इंदौर का होना बताया। आरोपी के स्थान की तलाशी लेते उसके पास से 04 मोबाइल,01 पेनड्राइव , 01 लैपटॉप जिनमे लाखो का सट्टे से संबंधित हिसाब–किताब मिला।

Read More : Virushka की इस तस्वीर पर 50 मिनट में 8 लाख से ज्यादा Like, टेंशन में विराट 

आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने हाईवोल्टेज पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का सट्टा लगाने का कार्य करना स्वीकार किया । आरोपी निर्मल सोनी के कब्जे से 04 मोबाइल, 01 लैपटॉप,पेनड्राइव व 17000/– नगद (कीमत करीब 01 लाख) जप्त कर, थाना गांधीनगर में आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।