फर्जी नोटशीट ट्रांसफर मामले में क्राइम ब्रांच ने अधिकारियों को भेजा नोटिस

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्जी नोटशीट ट्रांसफर मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन मोड जारी है। जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने 30 अधिकारियों को नोटिस भेजा है। बता दें कि, यह भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 4 सांसद और एक विधायक की फर्जी नोटशीट से ट्रांसफर करने का मामला है। इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की।

बता दें कि, इस मामले में क्राइम ब्रांच ने राजस्व, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। साथ ही सीएम ऑफिस से मिली शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है। कर्मचारियों के जवाब के बाद क्राइम ब्रांच जल्द एक्शन लेगी। पूरे मामले की बात की जाए तो आपको बता दें कि, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा की ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंच गई। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

इसके बाद CM हाउस से भोपाल क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई। जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस से धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत मिली। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग के करीब 12 कर्मचारियों के ट्रांसफर की नोटशीट भेजी गई।