क्राइम ब्रांच – इंदौर पुलिस के द्वारा लूट के आरोपियों की धरपकड़ जारी, सराफा कारोबारी की दुकान से सोने की अंगुठियो से भरा बाक्स ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

RitikRajput
Published on:

Indore। इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणो में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो-तीन संदिग्ध लड़के सस्ते दामों पर सोने का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।

मुखबीर द्वारा बताए स्थान से क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1).गौरव सिंह चौहान निवासी इंन्द्रानगर मांगलिया इंदौर, (2).सत्यम सिंह चौहान निवासी इन्द्रा नगर मांगलिया इंदौर एवं (3).अन्य एक नाबालिग होना बताया उक्त संदेहियो से सोने की अंगूठियों के संबंध में पुछताछ करते बिल नहीं होना बताया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि जल्दी पैसा कमाने की चाहत में सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । दिनांक 11.08.2023 को परदेशीपुरा क्षेत्र में राणी सती ज्वेलर्स नाम की दुकान पर सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आरोपी गौरव दुकान के अंदर गया एवं महिला दुकानदार को बातो में उलझाया तथा बातचीत करते करते सोने की अंगुठियो से भरा बाक्स लेकर दुकान से भाग गया तथा दुकान से कुछ दूरी पर खड़े अपने साथियों के साथ बिना नम्बर के दो पहिया वाहन पर बैठकर फरार हो गया ।

उक्त बाक्स में सोने की 09 अंगुठिया थी जिसके संबंध में फरियादी द्वारा थाना परदेशीपुरा इंदौर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि की पंजीबद्ध कराया गया था ।

आरोपियों के कब्जे से घटना में गया मश्रुका 09 सोने की अंगूठियां एवं घटना में प्रयोग किया गया बिना नंबर का दो पहिया वाहन बरामद किया गया तथा चोरी के सोने के आभूषण खरीदने वाले सुनार (4).अंशुल सोनी निवासी सेटेलाईट कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया जिस पर कार्यवाही की जा रही है। तथा गिरफ्तार आरोपियों से संपत्ति संबंधी घटनाओं के संबंध में पूछताछ सहित अग्रिम वैधानिक कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जा रही है ।