क्राईम ब्रांच इंदौर ने व्यापारियों से लूट करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर। दिनांक 24/12/2022 को रात करीब 9.30 बजे हाथीपाला के एक व्यापारी शहनवाज अपनी दुकान बंद कर नसिया रोड से अपने घर जा रहा था जो रास्ते में मोटरसाईकिल पर अज्ञात आरोपीगण शहनवाज को रोककर उससे चाकू तथा ब्लैड से हमला कर 10 लाख रुपये एक लैपटाप आदि लुट लिया था व्यापारी शहनवाज गंभीर रुप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ था तथा जिसकी रिपोर्ट थाना छोटीग्वालटोली में दर्ज हुई थी ।

जिसमे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में इस सनसनीखेज लूट की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन मे पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं पुलिस उपायुक्त जोन 3 धर्मेंन्द भदौरिया के द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर शहर में हुई इस घटना के आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिसे क्राईम ब्रांच ने एक चुनौती के रुप में लिया था ।

क्राईम ब्रांच इन्दौर पुलिस की टीम के द्वारा स्नैचिंग,लूट, डकैती के आरोपियों की धरपकड़ कर इस संबंध में पुछताछ की जा रही थी । क्राईम ब्रांच को जिन इलाको में आरोपीगणों के होने का संदेह था उन इलाकों में जगह जगह क्राईम ब्रांच ने मुखबिर लगाये थे। जिसकी पतारसी के लिये क्राईम ब्रांच की टीमें लगातार रात दिन काम कर रही थी। इसी अनुक्रम में आज तड़के गौरी नगर इलाके में मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध लोग जो संभवतः लुटेरे है तथा किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आई.टी.आई गौरी नगर के पास इक्ट्ठे है।

उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो पांच लड़के मिले जो नाम पता पुछते ही भागने का प्रयास करने लगे जो उन्हे दौडाकर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर उन्होने (1). अमित पिता राजकुमार बंशीवाल उम्र 22 साल निवासी 180 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर (2). आयुष उर्फ गोलू उर्फ मॉडल पिता संदीप सिंह उम्र 18 साल निवासी न्यू गोरी नगर इन्दौर (3). सीताराम पिता रमेश चौरसिया उम्र 20 साल निवासी मकान नं. 58 आदिनाथ नगर थाना हीरा नगर इन्दौर (4).प्रथम पिता जितेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी 1237 A न्यु गोरी नगर इंदौर होना बताया।

Also Read : नए साल में मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा, सेविंग स्कीम पर बढ़कर मिलेगी ब्याज, इन योजनाओं को मिलेगा लाभ

आरोपियों से हिकमतअमली से पुछताछ करने पर इन्होने शहर में पिछले 5-6 दिनों से सिलसिलेवार लुट करना बताया जिसमे दिनांक 28/12/2022 को थाना कोतवाली के सियागंज रोड में रात के करीब 10 बजे एक व्यापारी लालता प्रसाद शुक्ला को भी 03 अज्ञात आरोपियो द्वारा कंधे पर रखे बैग को जबरदस्ती लुट लिया था जिसमें करीब 20 हजार रुपये तथा अन्य सामग्री थी। एवं आरोपियों के द्वारा दिनांक 24/12/2022 को थाना मल्हारगंज क्षेत्र में व्यापारी के ऊपर मिर्जी पाउडर डालकर लूट का प्रयास प्रयास किया गया था।