क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना अन्नपूर्णा ने कार्यवाही में धोखाधडी करने के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त महेश चंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर के अप.क्रं. 269/20 धारा 420, 467, 468, 471,34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी अमित पिता जसवंत सहस्त्रबुद्धे निवाई नयापुरा जिला देवास अपराध में फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही कर उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से फरियादी के प्लॉट के कूटरचित दस्तावेजों से प्लॉट की रजिस्ट्री एवं नामांतरण करवाते हुए धोखाधडी करना स्वीकार किया।

Also Read: BJP ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची की जारी, इसमें मौजूद 38 विधायकों के नाम नहीं है शामिल

आरोपी थाना अन्नपूर्णा मे अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्त में लिया गया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं।