इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में सोशल मीडिया(Social Media) पर अवैध हथियारों का वीडियो पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्व एवं आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में अवैध हथियारों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था।
Also Read : Indore News : जोरदार स्वागत के बीच निकली विकास यात्रा, हितग्राहियों को मिला लाभ
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का वीडियो बना कर जारी करने वाला और सनसनी फैलाने वाला व्यक्ति शहर में घूम रहा है। जांच पर उक्त व्यक्ति का नाम सत्यम उर्फ सर्वेन्द्र पता चला, जिसकी तलाश में मुखबिर लगाए गए। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर जाकर क्राईम ब्रांच की टीम नें मुताबिक योजना घेराबंदी के आरोपी सर्वेन्द्र उर्फ सत्यम सिंह बैस उम्र 23 वर्ष नि इंदौर स्थाई पता ग्राम भगासा जिला जौनपुर को पकडा।
Also Read : नेशनल लोक अदालत में 4 करोड़ 76 लाख 48 हजार से अधिक के अवार्ड पारित, राजीनामा से हुआ निराकरण
आरोपी अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर सनसनी फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना एरोड्रम पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर किया गया है तथा आरोपी से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की गई है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।