Indore News: मदद के लिए आगे आया क्रिकेटर युवराज सिंह का फाउंडेशन, मिलेंगे 23 तरह के मेडिकल उपकरण

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने भयंकर तांडव मचाया है, ऐसे में कई बड़ी हस्तिया इन संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आई है, इसी क्रम में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी अपने फाउंडेशन की सहायता से मदद कर रहे है।

बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह का फाउंडेशन यूवी कैन ने इंदौर स्थित MGM कॉलेज प्रशासन के सामने साढ़े तीन करोड़ की 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने की पेश की है। इस कोरोना काल में इतनी बड़ी मदद इस महामारी के खिलाफ जंग में काफी कारगर सिद्ध होगी, क्योंकि इस यूनिट के तहत कॉलेज को 23 तरह के मेडिकल उपकरण और 50 बायपेप मशीनें एवं 10 वेंटिलेटर दिए जाएंगे जिससे मरीजों के इलाज में काफी मदद हो सकेगी।

आपको पता ही होगा कि क्रिकेटर युवराज सिंह भी कैंसर से जंग जीत चुके है, और उनका फाउंडेशन यूवी कैन भी कैंसर की बीमारी को लेकर देशभर में काम कर रहा है, साथ ही इस कोरोना महामारी में भी ये फाउंडेशन कोरोना मरीजों के इलाज में संसाधन उपलब्ध करवा रहा है। इतना ही नहीं यूवी कैन अब तक पुरे देश में 40 स्थानों पर ऐसी मदद कर चूका है, जिसके बाद अब फाउंडेशन इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 100 बेड वाला क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करना चाहता है।

इस मदद के बारे में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने भी बताया है कि ‘कुछ दिनों से MGM की ओर से फाउंडेशन से बातचीत की जा रही थी। अब फाउंडेशन की ओर से ऑफर लेटर मिला है, जिसमें उन्होंने कोविड केयर के लिए कई तरह के उपकरण देने का प्रस्ताव दिया है।’