T20 World Cup 2022 : शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से..

Share on:

नई दिल्ली : आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में विश्व कप मैच खेला था।

टूर्नामेंट के पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के मुकाबले

● भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड- 23 अक्टूबर

● भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड- अक्टूबर 27

● भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ स्टेडियम- 30 अक्टूबर

● भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड ओवल- 2 नवंबर

● भारत बनाम ग्रुप बी की रनर अप टीम, मेलबर्न- 06 नवंबर

फाइनल मैच 13 को
● सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे।
● वहीं, 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।