विधायक संजय शुक्ला की पहल पर शुरू होगा क्रिकेट, 200 टीमें एक साथ लेंगी भाग

Suruchi
Published on:

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में विधायक संजय शुक्ला की पहल पर क्रिकेट का एक बड़ा उत्सव शुरू होने जा रहा है । इसके अंतर्गत इस विधानसभा क्षेत्र की 200 टीमों के बीच में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है । विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि युवाओं में खेल भावना का विकास करने और उन्हें खेल गतिविधियों में अग्रसर करने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।

इस प्रतियोगिता को विधायक ट्राफी 2023 का नाम दिया गया है । इसका भव्य शुभारंभ 28 अप्रैल को शाम 6 बजे महाराणा खेल संकुल बाणगंगा इंदौर पर होगा । इस शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया, विधायक विशाल पटेल, विधायक जीतू पटवारी होंगे । इस स्पर्धा के संयोजक सागर संजय शुक्ला है । इस स्पर्धा में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की 200 क्रिकेट टीमे भाग ले रही है ।