भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण 45 मिनट देरी से शुरू हुआ। खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई। भारत को 15 की रन की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (72) और जोश हेजलवुड (0) को मो. शमी ने दो लगातार गेंदों पर लौटाया। दोनों कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपके। पंत ने पारी में छह कैच पकड़े। इससे पहले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क (15) के रूप में आठवां झटका दिया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 1917 रन बनाए थे।
#INDvAUS 1st test day 3: Australia all out for 235 runs. India take a lead of 15 runs. pic.twitter.com/TvOMC2jJT8
— ANI (@ANI) December 8, 2018
Copyrights © Ghamasan.com