इंडियन प्रीमियर लीग याने आईपीएल इस बार कोरोना के कारण इंडिया में न हो कर दुबई में हो रहा है। वैसे तो आईपीएल को शुरू हुए १ महीने से ज्यादा हो गए है। कुछ टीम और कुछ प्लेयर ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया और कुछ खिलाड़ियों ने अपने बड़े नाम के जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल के प्रबल दावेदार मने जानी वाली चेन्नई की टीम का इस बार प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा और टीम लगभग इस सीजन से बहार हो गई है। और हमेशा अंक टेबल के ऊपर राज करने टीम मात्र 6 अंको के साथ सबसे नीचे है।
आईपीएल की शुरुवात से इस टीम और उसके खिलाड़ियों का सफर अच्छा नहीं रहा है। जिसको लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर सवाल उठने लगे है। लगातार अपने ख़राब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देकर युवाओं को नहीं खिलाने पर अब टीम का मैनजमेंट पर ऊँगली उठ रही है। अगर इस टीम के खिलाड़ियों की बात करे तो अधिकतर खिलाड़ियों की उम्र 30-35 पार है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का यह आईपीएल आखिरी हो सकता है।
इमरान ताहिरः अभी तक इमरान ताहिर ने एक भी मैच नहीं खेला है। हालंकि 2019 में वो पर्पल कैप से हकदार रहे है। सीएसके में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल है।
हरभजन सिंहः इनकी भी उम्र 40 की हो गई है और अब वो नियमित रूप से खेल भी नहीं रहे है। उनका सीएसके से 3 साल का अनुबंध खत्म हो गया है और उसके आगे बढ़ाने की उम्मीद काम है।
शेन वॉटसनःसंभव है 39 वर्षीय वॉटसन भी आईपीएल से अलविदा कह दे। इस बार भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उन्होंने 10 मैचों में 285 रन बनाए हैं।
केदार जाधवः इनके लिए यह सीजन बहुत ज्यादा ख़राब रहा। 8 मैचों में उन्होंने पांच पारियों में 62 रन बनाए हैं। और उनका अधिकतम रन मात्र 26 है। सीएसके आईपीएल 2020 के बाद उनसे मुक्त हो सकती है।
ड्वेन ब्रावोः उनकी उम्र 37 साल हो गई है और वो लगातार चोटिल चल रहे है। उनकी फिटनेस भी उनके लिए एक समस्या है। ऐसे में यह आईपीएल उनका भी आखिरी आईपीएल हो सकता है।