गाजियाबाद के मुरादनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ,जिसके मुताबिक रविवार दोपहर को उखलारसी श्मशान घाट की छत भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है और 50 घायल खबर है।
इतना ही नहीं भयानक हादसे में कई लोगों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान गए थे। और अंतिम प्रक्रिया के चलते वहां खड़े थे इसी दौरान एक तरफ की जमीन धंस गयी और दीवार नीचे बैठ गयी जिससे लेंटर गिर गया।
बता दें कि मुरादनगर में जो भवन गिरा है, वह करीब दस साल पुराना है, नगरपालिका ने उसे बनाया था। मुरादनगर की घटना को देखते हुए मोदीनगर में राज चौपला से ट्रैफिक को हापुड़ रॉड की तरफ डायवर्ट कराया गया।