विश्व में बढ़ी मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन की मांग, इन देशों ने मांगी भारत से मदद

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी की मार से सारी दुनिया में कोहराम मचा हुआ था। सारी दुनिया को कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार है। ऐसे में कई देशों को भारत से मदत की उम्मीद है। भारत कोरोना वायरस के वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन के वितरण में भारत सरकार बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को प्राथमिता देगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि विश्व में फैली कोरोना महामारी के खिलाफ भारत से शुरू से ही ग्लोबल लीडर की भूमिका निभाई है। और इस लड़ाई में श्विक प्रतिक्रिया में सबसे आगे रहा है। इस दिशा में सहयोग करने को अपने कर्तव्य के तौर लेते हैं।