इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर ज़िले में 18 वर्ष के आयु समहू के व्यक्तियों के लिए स्लॉट बुकिंग उपरांत विभिन्न केन्दों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सिनेशन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ज़िला टीकाकरण अधिकारी श्री प्रवीण जड़िया से चर्चा कर सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि टीकाकरण हेतु आने वाले दिव्यांगजनों को सुलभ वातावरण उपलब्ध करवाया जाए। टीकाकरण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि दिव्यांगजनों को लाइन में नहीं खड़ा होना पड़े और उनका वैक्सिनेशन तत्परता से करवाया जाए।इसी क्रम में सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की बेक ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में सोमवार को बीजलपुर के केंद्र में ऑटिस्टिक बीमारी से ग्रसित निखिलेश भंडारी को कार में ही वैक्सीन का टीका लगाया गया।