इंदौर : राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अब 22 जुलाई, गुरुवार को भी कोविड टीकाकरण होगा । जिला मुख्यालय तथा नगर निगम क्षेत्र में कोविड 19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा । सायंकाल 04.00 बजे के उपरांत शेष बची हुई वैक्सीन डोजेज का आंकलन कर उपस्थित नागरिकों को टोकन वितरित किए जाएगे एवं ऑन साईट पंजीयन के माध्यम से उनका टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि ग्रामीण निकायों में आयोजित कोविड- 19 टीकाकरण सत्र पूर्व व्यवस्था ऑनसाईट पंजीयन के अनुसार यथावत संचालित होंगे। इंदौर में 24 हजार व्यक्तियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 20 जुलाई 2021 की शाम 6 बजे से स्लॉट ओपन होगा ।