Covid Update : देश में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 4,282 नए केस मिले, MP में इतने मामले आए सामने

Share on:

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 282 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में इस समय कुल देश में एक्टिव केस 47 हजार 246 ही रह गए। हालांकि देश में एक दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1750 की गिरावट आयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 47,246 हो गई है। वहीं 6037 लोग ठीक हुए हैं, जबकि, 14 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 5874 नए केस सामने आए थे जबकि 25 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Also Read : Bank Holidays : बैंक से जुड़े सभी कार्यो को जल्द निपटा लें, मई में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट

अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो एक्टिव केसों की संख्या 212 हो गई है। सबसे अधिक 10 मरीज राजधानी भोपाल में मिले। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है। दौर में 9 मरीज, जबलपुर में सात, ग्वालियर और आगर मालवा में 2-2 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।