सांवेर और मांगलिया में बने कोविड केयर सेंटर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार के लिये समुचित व्यवस्था की गई है। इसके तहत सांवेर और मांगलिया में कोविड केयर सेंटर बनाये गये है। सांवेर के कोविड केयर सेंटर में सौ तथा मांगलिया के कोविड केयर सेंटर में 50 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था रखी गई है। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने आज इन दोनों सेंटरों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।श्री सिलावट ने बताया कि उक्त सेंटरों में कोरोना पॉजिटिव ऐसे मरीज जिनके घरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है, उन्हें भर्ती कर उनका नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। भर्ती मरीजों को वहीं दवाईयां दी जायेंगी। साथ ही उन्हें नि:शुल्क चाय,पानी, नाश्ता और भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। ऐसे मरीज जिनकी स्वास्थ्य अधिक खराब होने लगेगी, उन्हें दूसरे अस्पतालों में एम्बुलेंस के माध्यम से भेजकर भर्ती कराया जायेगा।कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित डॉक्टर्स और नर्स भी रहेंगी। श्री सिलावट ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन सेंटरों पर मौजूद डॉक्टर्स और नर्स से चर्चा भी की। उन्होंने इनसे कहा कि सभी जरूरतमंद लोगों का पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता के साथ इलाज किया जाये। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री भगवान परमार, श्री दिलीप चौधरी, एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।