इंदौर : आज पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से इंदौर से नई दिल्ली रवाना हुई इंटरसिटी कोविड-19 स्पेशल ट्रेन में कुल 572 यात्रियों की बुकिंग हुई है जिसमें 365 यात्रियों द्वारा इंदौर से यात्रा आरंभ की जिसमें 30 यात्रियों द्वारा करंट में बुकिंग की गई तथा आज इंदौर से जबलपुर के लिए रवाना हुई ओवरनाइट कोविड-19 स्पेशल ट्रेन में कुल 517 यात्रियों द्वारा बुकिंग की गई जिसमें की 374 यात्रियों द्वारा इंदौर से यात्रा आरंभ की गई इसके अलावा इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल में 1475 यात्रियों द्वारा आरक्षण किया गया तथा इंदौर से 469 यात्री यात्रा करेंगे, रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षित रेल यात्रा के लिए यात्रियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग करने के साथ थर्मल स्कैनिंग द्वारा सभी का टेंपरेचर मापा गया और टिकट चेकिंग की गई इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित डिब्बों में बिठाया के समय पर यात्री गाड़ियों को रवाना किया गया.
— Advertisement —