देश के इस राज्य में हो रही कोरोना की सबसे सस्ती जांच, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Share on:

भुवनेश्वर : हाल ही में उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और राजस्थान की सरकार ने अपने यहां कोरोना जांच की राशि में कटौती की है. इसके बाद अब ओडिशा सरकार ने भी इसमें कटौती कर दी है. ओडिशा में अब आरटी-पीसीआर जांच महज 400 रु में कर दी जाएगी. जबकि इससे पहले इसकी जांच के लिए 1200 रु का भुगतान करना होता था. ख़ास बात यह है कि यह राशि देश के सभी राज्यों से बहुत कम है.

बता दें कि ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने इस संबंध में आदेश दिया है. इसके बाद से अब कोरोना की जांच की नई राशि प्रदेश में लागू कर दी गई है. इससे पहले जुलाई में राज्य सरकार ने निजी लैब में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की कीमत 2,200 रुपये तय की थी. अगस्त में इस राशि इ कटौती कर इसे 1200 रु कर दिया गया. जबकि बुधवार को सरकार ने इस राशि को 400 रु कर प्रदेह को बड़ी राहत प्रदान की. बता दें कि इस राशि में जीएसटी को भी जोड़ा गया है. मरीजों को कुल 400 रु का ही भुगतान करना होगा.

अन्य राज्यों में जांच फीस का हाल…

राजस्थान, दिल्ली ने हाल ही में जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कल ही यह राशि कम की है. राजस्थान में 1200 रु जबकि दिल्ली और यूपी में इसके लिए अब 800 रु फीस ली जा रही है. वहीं महाराष्ट्र में आरटी-पीसीआर जांच के लिए 980 रु चुकाने पड़ रहे हैं. कर्नाटक में 800 रु और केरल में इसके लिए 2100 रु का भुगतान किया जा रहा है. आंध्रप्रदेश में सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए निजी लैब में रैपिड एंटीजेन जांच के लिए 750 रुपये से अधिक नहीं लिए जा सकते हैं.

तेलंगाना की बात की जाए तो यहां इसके लिए 2200 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं पशिचम बंगाल और झारखंड पर नज़र डालें तो बंगाल सरकार ने इसकी राशि अक्तूबर की शुरुआत में निजी लैब में 2250 रुपये से घटाक 1500 रुपये तय की थी. वहीं झारखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए अधिकतम राशि 1050 रुपये रखी है.