देश में 60 लाख के पार कोरोना मरीज, 95 हजार से ज्यादा मौत

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 60 लाख के पार पहुंच चुके है, जबकिन्मौत का आंकड़ा 95 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1039 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

हालांकि, पिछले कुछ समय से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में अब हर दिन 90,000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं, जो कि एक्टिव मरीजों की तुलना में पांच गुना अधिक है। भारत में अब तक 50 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख संक्रमित पिछले 11 दिनों में ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है। यहां 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 392 नए मामले सामने आए. जबकि 42 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। अब राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2,71,114 है। वहीं, अब तक 2,36,651 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 5235 लोगों की जान जा चुकी है।

झारखंड में कोविड-19 के 974 नए संक्रमितों की पहचान हुई, वहीं 958 लोग ठीक हुए। झारखंड में रविवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 79,909 हो गई है। इनमें से 66,797 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के 1411 नए संक्रमितों की पहचान हुई. राज्य में रविवार को कोरोना के 1231 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जबकि 10 नई मौतें रिपोर्ट हुईं। अब राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 1,33,219 हो गए हैं। इनमें से 1,13,140 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 3,419 लोगों की मौत हो चुकी है।.