भारत में कोरोना वैक्सीन का दम सबसे कम, जानिए कितने रुपए मिलेगी आम आदमी को वैक्सीन

Share on:

भारत में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जल्दी ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। देश में फ़िलहाल 2 स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है। देश में तैयार होने वाले कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का देश में ट्रायल पूरा हो चूका है। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन दुनिया के अन्य वैक्सीन के मुकाबले काफी सस्ती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने जारी बयान में कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड की 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक की खरीदी सरकार ने कर ली है। 14 जनवरी तक देश को दोनों कंपनी से पूरी खुराक प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये लागत आएगी। और वहीं भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक फ्री मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी। कोवीशील्ड की कीमत भारत में 210 रुपये (टैक्स मिलकर) आएगी।