दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड के चारों दोषियों के लिए सजा सुना दी गई है। बता दें कि, सभी 4 आरोपी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला 30 दिसंबर 2008 का है। लंबे इंतजार के बाद कोर्ट ने आखिरकार अपना फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मलिक और अजय कुमार को पत्रकार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
गौरतलब है कि, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में चारों आरोपियों को पहले ही दोषी करार दे दिया गया था, लेकिन सजा कोर्ट द्वारा अब सुनाई गई है। बता दें कि, आरोपियों ने इस घटना को दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर अंजाम दिया था जब पत्रकार अपनी शिफ्ट पुरी कर वापस घर लौट रही थी और उसे अकेला देख चारों ने उन पर हमला कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को आरोपियों ने उसे समय अंजाम दिया जब अकेला देखकर पहले पत्रकार की कर के पीछे चारों आरोपी लग गए और जब कर नहीं रोकी गई तो उन्होंने गोली से हमला कर दिया जो कि सौम्या विश्वनाथन को जाकर लगी। बताया जाता है कि चारों उसे समय नशे में थे। पुलिस को आरोपीय तक पहुंचाने के लिए कई मीना की मेहनत करना पड़ी थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद से हत्याकांड के सभी आरोपी मार्च 2009 से ही जेल में हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया था।