बाणगंगा थाना क्षेत्र के लंदन विला में डकैती को अंजाम देने वाले आरोपी की जमानत, न्यायालय द्वारा की गई निरस्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर के पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत लंदनविला कालोनी में दिनांक 23.02.2024 को फरियादी पुष्पेन्द्र पिता रवेन्द्र सिंह के घर में डकैती डालने वाले शातिर आरोपी सेमला पिता बदन सिंह निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलीराजपुर की जमानत, मान. न्यायालय द्वारा निरस्त की गई है।

पुलिस द्वारा आरोपी से लूटे गये पीडित के 3 डेबिट/केडिट कार्ड, 4 चैक व पीडित का वोटर कार्ड एवं पीडित की पत्नी का पेन कार्ड तथा पुलिस रिमांड पर आरोपी से लूटी गई सोने की चेन आदि भी जप्त किये गए थे तथा आरोपी शातिर आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व से लूट / डकैती / चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न प्रकार के 22 प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी सोमला सिंह का उक्त डकैती का कृत्य धारा 395, 397 भादवि का गंभीर प्रवृत्ति का होने तथा उक्त प्रकरण के साक्ष्यों व जप्त मश्रुका तथा आरोपी की गंभीर आपराधिक रिकार्ड व प्रवृति को ध्यान में रखते हुए, मान.न्यायालय द्वारा आरोपी सोमला सिंह की जमानत को निरस्त किया गया है और आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही हैं।