कंगना के विवादित ट्वीट पर कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, पूछा- कितने लोग ट्विटर चलाते हैं?

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयान और ट्वीट के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। अभी हाल ही में कंगना रनौत द्वारा किए गए विवादित ट्वीट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। जी हां, एक्ट्रेस ने किसानों पर टिप्पणी करते हुए कुछ ट्वीट किए थे। जिसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई थी। आज इस मामले को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने दिल्ली पुलिस ने एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।

बता दे, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता मनजिंदर सिरसा के वकील से पूछा कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ कहा है, तो वो आपके लिए इतना जरूरी क्यों है? कितने लोग हमारे देश में ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं? वहीं इसमें याचिकाकर्ता द्वारा  बताया गया है कि अगर कंगना रनौत कुछ ट्वीट करती हैं, तो वो मीडिया में भी प्रकाशित होता है। कंगना द्वारा दिया गया ऐसा बयान सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकता है।

दरअसल, कोर्ट ने फिर पूछा कि कितने लोग सोशल मीडिया पर हैं या अखबार पढ़ते हैं? जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत किसानों के आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्विटर पर मुखर रही हैं। वह हमेशा किसी न किसी के ट्वीट पर जवाब देती रही। कंगना रनौत द्वारा किए गए इन ट्वीट के खिलाफ ही मनजिंदर सिरसा ने अदालत में याचिका दायर की है। दरअसल, इससे पहले कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन में शामिल लोगों की तुलना आतंकवादियों से की गई थी, साथ ही पैसे लेकर आंदोलन में जाने का आरोप भी लगाया गया था।