Indore News : जनसुनवाई से घर लौटे दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत, मरने से पहले बनाया ये खतरनाक वीडियों

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित कुंदन नगर में रहने वाले दंपती ने मंगलवार शाम को जनसुनवाई से आने के बाद
जहरील खा लिया। जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई और पति का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा हैं, फिलहाल पति की
हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं। बता दे कि घटना के समय दोनों बेटियां नाना-नानी के यहां गई हुई थी। उसी मौके का फायदा उठाकर दोनों ने साथ में जहर खाकर जान देने का फैसल किया।

Also Read : Neeyat Teaser: विद्या बालन की फिल्म नीयत का टीजर आउट, जासूस की भूमिका में आएगी नजर, कल होगा ट्रेलर रिलीज

जानकारी के अनुसार दंपत्ति के जहर खाने की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही है। वहीं घटना की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हेमंत ढोलिया (35) और उसकी पत्नी पूजा (30) ने जहरीला पदार्थ खाया, जिसकी सूचना परिजन को मिलते ही परिजन उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला पूजा की मौत हो गई और पति का इलाज जारी है।

Also Read : Indore : पचलोरे मांगलिक भवन में हुआ सामूहिक योग, सुदर्शन गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल

बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने जहर खाते समय एक लाइव वीडियों भी बनाया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में दोनों यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मकान को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दो बेटियों के चलते उन्हें ज्यादा प्रताड़ित होना पड़ता है। हेमंत ने माता-पिता और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे परिजन मेरी पत्नी से मारपीट और बदसलूकी करते है क्या दो बेटियां होना गुनाह है? अगर कुछ कर सको तो हमारी मौत के बाद इन सभी को कड़ी से कड़ी सजा जरूर देना, जिससे मेरी दोनों बेटियों को इंसाफ मिल पाए।